Motihari (Bihar) : जमीन का एक टुकड़ा जी का जंजाल बन गया. दो भाईयों के बीच हुये जमीन के लफड़े में गोली तक चल गयी. इल्जाम है कि पंकज सिंह ने अपने सगे छोटे भाई सुशील कुमार सिंह को गोली मार दी. मिली जानकारी के अनुसार सुशील कुमार को गोलियों से छलनी कर दिया गया. उसके सीने को छह गोलीयां दागी गयी. वहीं, गले में भी गोली मारी गयी है. पुलिस ने संदेही गुनहगार पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, एक हथियार भी जब्त किया है. यह घटना बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से सामने आयी है.
मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी के दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोनी गांव के रहने वाले पंकज सिंह और उसके छोटे भाई सुशील कुमार सिंह के बीच आज भोर के करीब साढ़े आठ बजे में लफड़ा हो गया. यह लफड़ा जमीन को लेकर हुआ. बात बढ़ गयी और गुस्से में बड़े भाई पंकज ने सुशील सिंह पर ताबड़तोड़ गोली चला दी. इस वारदात से पूरे घर में कोहराम मच गया. खून से लथपथ बेतरह जख्मी सुशील को जल्दबाजी में पास के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
इधर, वारदात की फैली खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. वारदात की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने संदेही गुनहगार पंकज सिंह को अरेस्ट कर लिया. वहीं, पंकज के घर से एक हथियार भी बरामद किया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. आसपास से जुटे कुछ लोगों ने बस इतना कहा कि जब से बिहार में जमीन सर्वे का काम शुरू हुआ है, तब से रिश्तों के कत्ल का मामला बढ़ गया है.
Also Read : आज झारखंड के इन जिलों में मिलेगा सबसे सस्ता सिलेंडर
Also Read : चतरा SP ने थानेदार और SI को किया निलंबित, जानें मामला
Also Read : पहाड़ से फिसलकर नदी में गिरी कार, 4 सवार की गई जान, दो लापता