रांची : आपको जानकर हैरानी होगी कि झामुमो के विधायक मंगल कालिंदी देश के 5वें सबसे गरीब विधायक हैं. वहीं, सबसे कम संपत्ति वाले विधायक पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायक निर्मल कुमार धारा हैं, जिनकी कुल घोषित संपत्ति सिर्फ 1,700 रुपये है. एडीआर की रिपोर्ट में देश के 10 सबसे गरीब विधायकों की सूची जारी की गई है. उसमें मंगल कालिंदी पांचवें नंबर पर हैं.
जुगसलाई से हैं विधायक
2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में जुगसलाई से जीतने वाले झामुमो विधायक मंगल कालिंदी के पास 30 हजार रुपये की संपत्ति थी. चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में मंगल कालिंदी ने बताया था कि उनके पास 20 हजार रुपये कैश हैं, जबकि बैंक अकाउंट में 10 हजार रुपये हैं. इस आधार पर उन्हें देश का पांचवां गरीब विधायक माना गया. उन्होंने शपथ पत्र में बताया था कि उनके नाम पर घर और जमीन नहीं है. उन्होंने तब तक किसी बैंक या संस्था के कर्ज भी नहीं लिया था. उन पर देनदारी नहीं थी.
सबसे अमीर विधायक की संपत्ति 1400 करोड़ से अधिक
रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अमीर विधायक के पास 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है, कर्नाटक के विधायक डीके शिवकुमार देश के सबसे अमीर विधायक हैं. शिवकुमार के पास 1,413 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. देश के 20 सबसे अमीर विधायकों में से 12 कर्नाटक से हैं. टॉप टेन में सबसे अमीर विधायकों में से चार कांग्रेस से हैं. वहीं तीन भाजपा से हैं.