नई दिल्ली: अमेरिका से कंप्यूटर इनफार्मेशन सिस्टम की पढ़ाई कर रही ध्रुवी पटेल, इस साल मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड के तौर पर चुनी गई हैं. आपको बता दें कि 8 साल की उम्र से ये सपना उन्होंने सजाया था, जिसे अब जाकर उन्होंने पूरा किया है.
इस साल ये 31वां मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड 2024 था. इस कम्पटीशन को न्यूयॉर्क के इंडिया फेस्टिवल कमेटी ने ऑर्गनाइज कराया था. जिसे इंडियन-अमेरिकन नीलम और धर्मात्मा सरन ने आगे बढ़ाया था. ध्रुवी ने मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड के फाइनल के दौरान बताया कि वो आगे चलकर बॉलीवुड एक्ट्रेस और UNICEF की एम्बेसडर बनना चाहती हैं.

न्यू जर्सी में मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड 2024 का ताज पहनने के बाद ध्रुवी पटेल ने अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने इस दौरान कहा, “मिस इंडिया वर्ल्डवाइड जीतना बहुत बड़ा सम्मान है. ये केवल ताज नहीं है बल्कि ये मेरी विरासत, मेरे वैल्यू और ग्लोबल स्तर पर बाकी लोगों को इंस्पायर करने का अवसर है.” इससे पहले ध्रुवी ने मिस इंडिया न्यू इंग्लैंड 2023 का टाइटल भी जीता है. ध्रुवी ग्रीस्वॉल्ड कनेक्टिकट की रहने वाली हैं, जो कि अमेरिका के शहर कनेक्टिकट में स्थित क्विनिपियाक विश्वविद्यालय में पढ़ती हैं.

 

Share.
Exit mobile version