Johar live news desk : बोकारो जिले के बालीडीह पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी के घटना का उद्भेदन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए अपराधियों के पास से पुलिस ने चोरी किये गए 12 वोल्ट के चार बैटरी, चोरी मामले मे उपयोग किये गए रिंच आदि के साथ दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है. प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता ने बताया की पांच जनवरी की रात रेलवे स्टेशन के समीप लगे जिओ के टावर मे लगे डीजी के चार बैट्री चोरी की गई थी, उसके सुपरवाइजर उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद मामले की जानचोपरान्त गठित टीम ने मामले का उदभेदन किया है, गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.इस मामले एक अन्य अपराधी अभी भी फरार है।
Read also : रेलवे ने शुरू किया अतिक्रमण हटाओ अभियान, इनको दिया नोटिस
Read also : पहाड़ से फिसलकर नदी में गिरी कार, 4 सवार की गई जान, दो लापता
Read also : झारखंड कैबिनेट @ 07.01.2025 : किन-किन प्रस्तावों पर लगी मुहर… जानिये
Read also : जमीन में गाड़ रखा था विस्फोटक का जखीरा, पुलिस ने दबोचा
Read also : लूट कांड को अंजाम देने वाले दो चढ़े पुलिस के हत्थे
Read also : पांच साइबर अपराधी अरेस्ट, लोन धारकों को बनाते थे निशाना
Read also : ASSISTANT PROFESSOR के लिए अब NET की जरूरत नहीं, जानें एलिजिबिलिटी