Patna : आज पटना के कई इलाकों में बत्ती गुल की समस्या देखने को मिल सकती हैं. बिजली विभाग की ओर से किए जा रहे Maintenance कार्यों के कारण यह कटौती की जा रही हैं. जर्जर तारों को एरियल बंच केबल में बदलने सहित अन्य परियोजना कार्यों के कारण शहर के कई प्रमुख फीडरों की आपूर्ति बंद रहेगी.
बिजली कटौती की वजह
बिजली लाइनों और उपकरणों के बेहतर रखरखाव के लिए यह कटौती की जा रही है. इसके तहत बिजली लाइनों पर लटक रहे पेड़ों की छंटाई भी की जाएगी और कुछ लाइनों को शिफ्ट किया जाएगा.
यहां होगी बिजली कटौती
बोरिंग रोड फीडर, साउथ एसकेपुरी, सहदेव महतो मार्ग, अशोक राजपथ – सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. प्रभावित इलाके होंगे सिया मस्जिद गली, दर्जी टोला, सब्जी बाग, सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान, दरियापुर मस्जिद हाईटेक गली.
विवेकानंद मार्ग, मानस मार्ग, अमर कुंज, तिलक मार्ग 5 डी गली – दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक इन क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
मखिनिया कुआं, बाबू टोला, जीएम रोड, पटना मार्केट, अशोक राजपथ (विश्वविद्यालय फीडर) – दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक यहां भी बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी.
निवासियों को दी गई सलाह
बिजली विभाग ने शहरवासियों से अपील की है कि वे बिजली कटौती के दौरान पानी भर लें, आवश्यक उपकरणों को पहले से charge कर लें और बिजली से चलने वाले अन्य उपकरणों का उपयोग करके जरूरी काम निपटा लें.
Also Read : फूचका वाले को GST विभाग ने भेजा 40 लाख का नोटिस
Also Read : EOU की टीम ने जेल अधीक्षक के ठिकानों पर की छापेमारी
Also Read : वंदे भारत स्लीपर को लेकर रेल मंत्री का दावा- 180 की स्पीड में एक बूंद पानी नहीं छलका
Also Read : BPSC आंदोलन में इस सुपरस्टार ने मारी एंट्री