Jamshedpur : जमशेदपुर में बीती देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाप और बेटी की मौत हो गई, जबकि बेटा बेतरह रूप से जख्मी है. यह घटना टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को की है. जख्मी बेटे का इलाज एमजीएम (MGM) अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार इनकी स्कूटी को जेम्को चौक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे बाप-बेटी की मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने तीनों को MGM अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया.
मृतकों की पहचान परसुडीह थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा जनता पथ निवसी कृष्णा कुमार शर्मा (38 वर्ष) और अंजलि कुमारी (19 वर्ष) के रूप में की गई हैं. जबकि जख्मी विक्की कुमार (18 वर्ष) को पैर में चोट लगी है. परिजनों से पता चला है कि अंजलि कुमारी को रांची में आयोजित एमटीएस (MTS) की परीक्षा में शामिल होने जाना था. उसी को छोड़ने के लिए कृष्णा कुमार अपने बेटे के साथ रात एक बजे के आसपास टाटानगर स्टेशन गए थे. अंजलि को क्रियायोग एक्सप्रेस पकड़ना था. लेकिन देर हो जाने के कारण ट्रेन छुट गई और तीनों वापस घर आ रहे थे. इसी बीच अज्ञात वाहन ने इनकी स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया.
बाप कृष्णा कुमार शर्मा जोजोबेड़ा स्थित सीमेंट फक्ट्री में काम करते थे, जबकि उनकी बेटी कॉम्पिटिटिव एक्साम्स (Competitive Exams) की तैयारी कर रही थी. तो वहीं जख्मी विक्की कुमार 9वीं कक्षा का छात्र है. इस घटना से पूरे परिवार में शोक का माहौल छा गया है.
Also Read : “पहले वाला कुछ करता था जी…”, क्या बोल गये CM नीतीश कुमार… देखिये
Also Read : बैनर हटाने को लेकर दो पक्षों में पत्थरबाजी, कई जख्मी
Also Read : माघ पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, CM ले रहे हैं पल-पल का Update
Also Read : मंईयां सम्मान योजना के अवैध लाभार्थियों के खिलाफ होगी कार्रवाई : LDM चौधरी