Ranchi : रांची समेत झारखंड में सर्दी एक बार फिर से सितम ढाने वाली है. दिनभर चली ठंडी हवाओं के कारण सर्दी बढ़ी है. लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है. सर्दी का आलम यह है कि लोग शाम होते ही घरों में कैद हो जा रहे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट की संभावना है, जिससे राज्य के कई हिस्सों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है. 9 जनवरी को राज्य के उत्तरी भागों में घना कोहरा छाया रह सकता है, जबकि अन्य क्षेत्रों में सुबह के समय हल्का कोहरा दिखाई देगा. लेकिन दिन चढ़ते ही आसमान साफ हो जाएगा.
24 घंटे के भीतर गिरेगा तापमान
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य में अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है. इसके बाद अगले 2 से 3 दिनों तक इसमें कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं दिखेगा. इस दौरान रांची का न्यूनतम तापमान करीब 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान लगभग 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इन जिलों में छाया रहेगा कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक, रांची, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, लोहरदगा, लातेहार, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, रामगढ़, बोकारो और धनबाद जैसे जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. शहरी इलाकों में भी कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो सकती है, इसलिए वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा जारी
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 12 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. सर्दी के इस बढ़ते प्रकोप से बच्चों और बुजुर्गों को खासा दिक्कत हो रही है. मौसम में बदलाव के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ सकती हैं, जिससे लोग अलर्ट रहने की सलाह दी जा रही है.
Also Read: तिरुपति मंदिर में कैसे मची भगदड़, जिसने ली 6 श्रद्धालुओं की जान
Also Read: Rashifal, 09 January 2025 : जानें किस राशि के लिए क्या है आज का राशिफल
Also Read: अपराध रोकने रांची पुलिस गली-मोहल्ले में करेगी पैदल गश्ती : SSP