Johar Live Desk : कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CHT 2024 के पेपर 1 के रिजल्ट घोषित कर दिए है. सभी छात्र जो संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा, 2024 के पेपर- I के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें कि पेपर I की परीक्षा 9 दिसंबर, 2024 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड (CBM) में आयोजित की गई थी.
SSC कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए पेपर I में न्यूनतम योग्यता अंक UR के लिए 30%, OBC/EWS के लिए 25% और अन्य के लिए 20% है. पेपर-II (वर्णनात्मक) में शामिल होने के लिए पेपर-I के कुल 2145 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.
जानें इस बार की परीक्षा में कितना Cut Off गया :
- UR : 150.75
- EWS : 131.25
- SC : 126.75
- ST : 96.50
- OBC : 150.75
- OH : 115.50
- HH : 75.75
- VH : 42.00
- अन्य PwBD : 40.00
जानें कैसे करेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड
- पहले उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- फिर रिजल्ट पेज लिंक पर क्लिक करें तब एक नया पेज खुल जाएगा.
- फिर CHT लिंक पर क्लिक करें तब फिर एक नया पेज खुल जाएगा.
- अब उम्मीदवार पेज पर उपलब्ध पेपर 1 लिंक के लिए SSC CHT रिजल्ट 2024 पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद एक PDF फाइल खुलेगी, जहां छात्र अपने रोल नंबर के हिसाब से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
- अखिर में छात्र पेज को डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
Also Read : 2025 में किस दिन होगी होली, 14 या 15 को … जानें
Also Read : B.ED, M.ED और BPD में आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कब होगी परीक्षा
Also Read : घर में लगी आ’ग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
Also Read : बिहार में कल इस रूट की ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, यात्रा करने से पहले देखें पूरी LIST
Also Read : राज्य सेवा के 9 ऑफिसर बनेंगे IPS, सरकार ने UPSC को भेजी लिस्ट