Ranchi : रांची के मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि 24 जनवरी यानि आज के न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट का अनुमान है. झारखंड के अधिकतर हिस्सों में, खासकर रांची और अन्य प्रमुख शहरों में, न्यूनतम तापमान 10°C से अधिक बना हुआ है. हालांकि, कुछ जिलों को छोड़कर बाकी हिस्सों में ठंड का असर बढ़ेगा.
अधिकारी ने जानकारी दी कि ठंड से बचाव के लिए जिले के सभी प्रमुख चौराहों और प्रखंडों में अलाव की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही, पहले ही कंबल का वितरण भी किया जा चुका है, ताकि जरूरतमंदों को राहत मिल सके.
पिछले कुछ दिनों से झारखंड के मौसम में कड़ाके की ठंड ने लोगों को परेशान किया था, लेकिन बिते दो दिनों से तापमान में वृद्धि हुई है, जिससे नागरिकों को थोड़ी राहत मिली थी. अब 25 जनवरी से फिर से ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है, जिससे लोग फिर से सर्दी से जूझते नजर आ सकते हैं.
Also Read : Rashifal, 24 January 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : शूटर के साथ चचेरे भाई ने दागी थी जमीन कारोबारी पर गो’लियां, SSP खोल गये सारा राज… देखें
Also Read : खेल के क्षेत्र में आज समृद्ध भविष्य झलकता है, इसे खेल में ना लें : आचार्य डॉक्टर गोपाल कृष्ण झा
Also Read : पाकुड़ में भी याद किये गये नेताजी सुभाष चंद्र बोस
Also Read : हजारीबाग के इस गांव में CBI की RAID, हड़कंप
Also Read : कोषागार क्लर्क पिंटू कुमार नायक हत्याकांड का खुलासा, 5 गिरफ्तार
Also Read : दहेज और हत्या के अभियुक्त को 10 वर्ष का सश्रम कारावास