रांची: जेएससीए स्टेडियम में रविवार को होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग लंबी-लंबी लाइन में लगाकर टिकट काउंटर से टिकट खरीदते नजर आ रहे हैं. जिससे वो रविवार को अपने परिवार या दोस्तों के साथ अपने पसंदीदा क्रिकेटर को खेल के मैदान में जाकर सीधे देख सकें. 9 अक्टूबर को होने वाले एकदिवसीय मैच को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं.
स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश के लिए दिशानिर्देश भी जारी कर दिया गया है. जेएससीए स्टेडियम के सदस्य अजय नाथ शाहदेव ने बताया कि जो लोग मैच देखने के लिए मैदान में आएंगे. वो सुबह 11:00 दिन से 4:00 बजे शाम तक प्रवेश कर सकते हैं. शाम 4:00 बजे के बाद गेट को बंद कर दिया जाएगा. इस दौरान टिकट रहने के बावजूद भी लोगों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
रविवार 1ः30 बजे शुरू होने वाले मैच के लिए 11 बजे ही स्टेडियम के गेट खोल दिए जाएंगे. इसलिए लोगों से अपील करते हुए जेएससीए स्टेडियम के वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि जो भी लोग अपना टिकट खरीद चुके हैं वो टिकट लेकर 11:00 बजे से स्टेडिय में प्रवेश करना शुरू कर दें.