New Delhi : भारत सरकार ने देश में टोल भुगतान के लिए फास्टैग (FASTAG) सिस्टम लागू कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने टोल प्लाजा पर भीड़भाड़ और देरी को कम करने और यात्रा में तेजी लाने के लिए इस FASTAG सिस्टम को लागू किया है. हाल ही में फास्टैग का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों के लिए एक बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. इसके मुताबिक बेहतर होगा कि एक बार अपने फास्टैग को चेक कर लें. नहीं तो आपको टोल प्लाजा पर न सिर्फ मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा, बल्कि दोगुना चार्ज भी देना पड़ सकता है. ये नए नियम 17 फरवरी से लागू होंगे.
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने टोल सड़कों पर टोल वसूली के लिए FASTAG ट्रांजेक्शन को लेकर नए नियम लाए हैं. खास तौर पर ब्लैक लिस्टेड FASTAG यूजर्स के लिए 70 मिनट की नई अवधि तय की गई है. अगर आप तय समय में खुद को ब्लैक लिस्ट से हटाने में नाकाम रहते हैं तो आपको दोगुना शुल्क देना होगा. ये नए नियम 17 फरवरी से लागू होंगे. इसके लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ने 28 जनवरी को सर्कुलर जारी किया था.
कब किया जाएगा ब्लैक लिस्ट ?
अगर FASTAG में पर्याप्त बैलेंस नहीं है तो FASTAG को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा. अगर FASTAG टोल प्लाजा रीडर तक पहुंचने पर 60 मिनट से ज्यादा समय तक निष्क्रिय रहता है तो कोड 176 एरर डिस्प्ले होगा और ट्रांजेक्शन कैंसल हो जाएगा. साथ ही अगर स्कैनिंग के 10 मिनट बाद यह निष्क्रिय हो जाता है तो उसी कारण से ट्रांजेक्शन रिजेक्ट हो जाएगा. ऐसे में पेनल्टी के तौर पर दोगुना टोल शुल्क देना होगा. न केवल शेष राशि बल्कि केवाईसी सत्यापन पूरा नहीं करने और वाहन नंबर के साथ चेचिस नंबर का मिलान नहीं करने जैसे कारणों से फास्टैग को भी ब्लैकलिस्ट किया जाएगा.
कैसे ट्रांजेक्शन होगा रिजेक्ट?
उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आपका FASTAG सुबह 9 बजे ब्लैकलिस्ट हो गया है. अगर आप 10.30 बजे टोल प्लाजा पर पहुंचते हैं, तो आपका ट्रांजेक्शन रिजेक्ट हो जाएगा. अगर आप ब्लैकलिस्टेड बैलेंस को टॉप-अप करते हैं और पेंडिंग KYC को 70 मिनट के अंदर पूरा कर लेते हैं, तो ट्रांजेक्शन आसानी से पूरा हो जाएगा. इसी तरह अगर टोल 10 मिनट बाद भी रीड होता है, तो भी ब्लैकलिस्ट होने पर भी ट्रांजेक्शन रिजेक्ट हो जाएगा. इसलिए वाहन चालकों को इस नियम के बारे में जानकारी होना जरूरी है. जिन लोगों को आखिरी समय में अपने FASTAG को रिचार्ज करने की आदत है, उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए और इसे पहले ही रिचार्ज कर लेना चाहिए। ताकि वे बिना किसी टेंशन के अपना सफर जारी रख सकें.
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 14 February 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : सूर्य को अर्घ्य देते समय जल में डालें ये चीज, चमक उठेगा भाग्य!
Also Read : न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर लगे कई प्रतिबंध, ग्राहकों की बढ़ी टेंशन
Also Read : कभी भी खाली न रखें ये 5 चीजें, वरना हो सकती है आर्थिक परेशानी…
Also Read : रांची में रिंग रोड पर दो बसों की टक्कर, फिर…
Also Read : जमशेदपुर मे हुई फायरिंग, पुलिस हेलमेट चेकिंग मे थी व्यस्त…