Dhanbad : भूली बाइपास रोड स्थित फैजाने मदीना मस्जिद में नमाज के दौरान बीती शाम एक युवक ने मस्जिद के इमाम जहांगीर अंसारी पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. हमले में इमाम के एक हाथ की अंगुली जख्मी हो गई. नमाज अदा करने आए श्रद्धालुओं ने युवक को पकड़ लिया और तुरंत भूली पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने युवक को पकड़कर भूली ओपी लाया. हालांकि इस दौरान पुलिस को युवक को ले जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
गुस्साए लोगों ने पुलिस वैन को घेरा
घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोग पुलिस की गाड़ी को घेरकर युवक से पूछताछ करने की मांग करने लगे. हंगामा भी किया. इसके बाद कुछ स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस युवक को ओपी ले जाने में सफल रही. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर), बैंकमोड़ थाना प्रभारी और भूली ओपी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
क्या कहते हैं आरोपी के परिजन
वहीं, हमलावर युवक के परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने इमाम जहांगीर अंसारी के आवेदन पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. भूली ओपी प्रभारी अभिनव कुमार ने बताया कि युवक को जेल भेजा जाएगा.
Also Read: RU में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए बहाली, पांच विषयों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आज
Also Read: उग्रवादियों के झांगुर गुट के साथ पुलिस की मुठभेड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद
Also Read: गैंगस्टर अमन साहू के खास गुर्गे को लेने सिमडेगा पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस
Also Read: भारत बना खो-खो वर्ल्ड चैंपियन, गर्ल्स और ब्वॉयज दोनों टीमों ने रचा इतिहास
Also Read: ‘मंईयां’ के खाते में फिर जल्द आएंगे 2500 रुपए, जानें कब
Also Read: सड़क हादसे में एक युवक की मौ’त, दूसरा घायल