Johar Live Desk : बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के घर खुशियों ने दस्तक दी है. कपल ने 24 मार्च 2025 को अपनी पहली संतान एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया था. अब बेटी के जन्म के 25 दिन बाद अथिया और राहुल ने अपने फैंस को उनकी नन्हीं परी की पहली झलक दिखाई है और उसके नाम का भी खुलासा किया है.
अथिया और राहुल ने यह खास तस्वीर केएल राहुल के जन्मदिन के मौके पर शेयर की. इस फोटो में राहुल अपनी बेटी को कंधे से लगाए हुए नज़र आ रहे हैं, जबकि अथिया सामने से अपनी बच्ची को बेहद प्यार से देख रही हैं. इस दिल छू लेने वाली तस्वीर ने फैंस का दिल जीत लिया है. कपल ने अपनी बेटी का नाम ‘इवारा’ रखा है, जिसका अर्थ है – ईश्वर का उपहार. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “हमारी बच्ची, हमारा सबकुछ. ‘इवारा’ ~ ईश्वर का उपहार.”
View this post on Instagram
बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने जनवरी 2023 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. शादी के दो साल बाद अब यह जोड़ी पैरेंट्स बन गई है और सुनील शेट्टी भी अब नाना बन चुके हैं. फैंस और सेलेब्स की ओर से इस कपल को ढेरों शुभकामनाएं और प्यार मिल रहा है. सोशल मीडिया पर इवारा की पहली तस्वीर वायरल हो रही है, और हर कोई इस नन्ही परी को आशीर्वाद दे रहा है.
Also Read : भारत की पहली ट्रेन ATM सेवा की हुई शुरुआत…
Also Read : डॉ शशिबाला सिंह को रिम्स निदेशक का अंतरिम प्रभार
Also Read : मरीज बनकर पहुंचे बदमाशों ने CHO पर कुदाल से किया हमला