पटना : बिहार में फिर से स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है. पहले सरकारी स्कूलों की टाइमिंग सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक थी जिसे अब बदलते हुए नया आदेश जारी किया है. बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलने वाले आदेश को रद्द कर दिया है.
बता दें कि सरकार का यह आदेश 28 नवंबर 2023 को निकाला गया था. नए नियमों के मुताबिक अब सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक ही बिहार में सरकारी विद्यालयों की कक्षाएं चलेंगी. वहीं दूसरी और 4:00 से 4:15 तक का समय होमवर्क और अन्य कार्यों के लिए चुना गया है. इस दौरान बिहार के सरकारी स्कूलों में रोजाना 8 घंटी यानी 8 क्लास की पढ़ाई होगी.
इससे पहले विपक्ष के नेताओं ने विधानसभा में नीतीश कुमार पर शिथिल पड़ने का आरोप लगाया था. तेजस्वी समेत अन्य नेताओं ने कहा था अधिकारियों के आगे नीतीश कुमार की अब नहीं चलती. उनका आदेश शिक्षा सचिव केके पाठक नहीं मान रहे हैं. इसपर सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष को विधानसभा में विश्वास दिलाया था कि किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. वे खुद शिक्षा सचिव से बात कर स्कूल की टाइमिंग पहले की तरह करा देंगे. इसके कुछ दिनों बाद ही बुधवार को शिक्षा विभाग ने स्कूल टाइमिंग पूर्व की तरह सुबह 10 से शाम 4 तक करने को लेकर आदेश जारी कर दिया है.
इसे भी पढ़ें: लालू परिवार को बड़ी राहत : लैंड फॉर जॉब मामले में राबड़ी देवी-मीसा भारती व हेमा को मिली नियमित जमानत
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.