Khunti : खूंटी थाना क्षेत्र के चालम बरटोली गांव में बीते चार अप्रैल को किस्टो दास मुंडू नामक युवक की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। हत्या के तीन संदेही गुनहगारों अब्राहम समद (24), मंगरा मुंडा (22) और रोशन सांगा (20) शामिल हैं। यह जानकारी खूंटी SDPO वरुण रजक ने मीडिया को दी। खूंटी SDPO ने बताया कि पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त ग्लैमर मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त पत्थर और पहने हुए कपड़े बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि हत्याकांड के अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी और गहन अनुसंधान के आधार पर घटना में प्रयुक्त वाहन और अभियुक्तों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों ने हत्याकांड में अपने संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उन्होंने बताया कि मामूली विवाद और गाली गलौज के कारण नशे की हालत में किस्तोदास मुंडू की हत्या की गई थी। छापेमारी दल में खूंटी के थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मोहन कुमार, अड़की थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी, खूंटी थाना के एक एसआई मणिदीप और अड़की थाना के एसआई रौशन खाखा के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
Also Read : छत्तीसगढ़ के सुकमा में ACB और EOW की कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी, 7 जगहों पर पड़ा छापा
Also Read : झारखंड में इतने दिनों तक गरज के साथ होगा वज्रपात, मौसम विभाग का अलर्ट