हरियाणा : कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और उनकी बेटी पूर्व सांसद श्रुति चौधरी आज भाजपा में शामिल हो गईं. उन्होंने दिल्ली में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान हरियाणा के सीएम नायब सैनी, पूर्व सीएम मनोहर लाल और भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
किरण और श्रुति चौधरी ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजे अपने त्यागपत्र में किरण ने लिखा है, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हरियाणा में कांग्रेस को निजी जागीर के रूप में चलाया जा रहा है. इसमें मेरी जैसी ईमानदार आवाजों के लिए कोई जगह नहीं है. मेरे जैसे लोगों को बहुत ही सुनियोजित तरीके से दबाया जाता है. समय-समय पर अपमानित किया जाता है और साजिशें रची जाती हैं. अपने लोगों का प्रतिनिधित्व करने और मूल्यों को बनाए रखने के मेरे प्रयासों में बाधा डाली जा रही है.” मेरा लक्ष्य शुरू से ही अपने राज्य और अपने देश के लोगों की सेवा करना रहा है. लेकिन अब मैं ऐसी बाधाओं के कारण काम करने में असमर्थ हूं. मुझे अपने लोगों और कार्यकर्ताओं की आकांक्षाओं को साकार करने के लिए आगे देखने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. साथ ही श्रुति चौधरी ने अपने इस्तीफे में यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी दुर्भाग्य से एक व्यक्ति पर केंद्रित हो गई है, जिसने अपने स्वार्थ के लिए पार्टी के हितों से समझौता किया है.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.