खूंटी । प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सक्रिय उग्रवादी संतोष कंडुलना के बहनोई बहादुर टोपनो की हत्या कर दी गयी और शव को पाड़ीपुडिंग नदी के बालू में दफना दिया गया। सोमवार को ग्रामीणों ने नदी के बालू में शव दफनाने की सूचना पुलिस को दी। तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश तिवारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद कारजी, पुलिस इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह और तपकारा थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की।
जानकारी के अनुसार संतोष टोपनो मूल रूप से पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना के टुटीकेल गांव का रहने वाला था। कुछ दिनों से वह तपकारा थाना के लोहाजिमी गांव में रहता था। बताया गया कि 18 जून को बहादुर टोपनो का अपने साले संतोष टोपनो और उसकी पत्नी के साथ बकझक हुई थी और उसी दिन से बहादुर गायब था। सोमवार को उसका शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।