गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह मैगजीनिया के पास गुरुवार को एक किशोर का शव बरामद हुआ है, जिसके सिर और चेहरे पर चोट के गहरे निशान हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किशोर की हत्या पत्थर से कूच-कूचकर की गई है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
बुरी तरह कुचला हुआ है सिर
मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि मृतक किशोर का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ है और शव के आसपास पत्थर पड़े हुए थे. प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लग रहा है, जिसमें किसी ने किशोर की हत्या करने के बाद शव को उसरी नदी के पास ट्रैक्टर के द्वारा बने गड्ढे में छिपा दिया था.
शव की पहचान में जुटी पुलिस
मृतक की उम्र लगभग 14 वर्ष के आसपास बताई जा रही है और उसने काले रंग का फुल पैंट, गुलाबी शर्ट और टी-शर्ट पहन रखा था. पुलिस ने घटनास्थल पर गहन जांच की और पाया कि एक जूता भी वहां पड़ा हुआ है, जिसे देखकर पुलिस ने जांच को और आगे बढ़ाया. हालांकि, मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.
पुलिस को शक-दो दिन पहले ही हुई हत्या
पुलिस के मुताबिक, किशोर की हत्या लगभग दो दिन पहले की गई प्रतीत होती है. चूंकि घटनास्थल जंगली क्षेत्र में है और आमतौर पर यहां लोग नहीं आते, इसलिए घटना की जानकारी देर से मिली. थाना प्रभारी ने कहा कि शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमों को लगाया है और मामले की जांच जारी है.
Also Read: डैम में समा गए तीन घरों के चिराग, नहाने उतरे थे 6 दोस्त, डूबता देख बाकी फरार