रांची: आज लेखिका किक्की सिंह ने अपनी काव्य संग्रह “तेरे नाम” केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेंट में दी. इस अवसर पर जगन्नाथपुर थाना के सामने शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें किक्की सिंह को भी सम्मिलित किया गया. दोनों ने मिलकर वृक्षारोपण किया और पौधों को जल अर्पित किया. किक्की सिंह के अब तक के सफर को जानकर शिवराज सिंह चौहान बहुत खुश हुए और उन्होंने कहा, “बेटी तुम राज्य और देश का नाम रोशन कर रही हो.” उन्होंने किक्की के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए उनकी मां को भी धन्यवाद कहा. शिवराज सिंह चौहान को यह जानकर खुशी हुई कि किक्की सिंह झारखंड से मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में मास्टर्स करने वाली पहली छात्रा हैं.
उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स और फेसबुक पर किक्की सिंह को बधाई देते हुए पोस्ट शेयर की. बता दें कि 6 साल पहले, 2018 में, किक्की सिंह की पहली पुस्तक “शादी का सपना” का विमोचन झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास जी ने किया था. इसके साथ ही उनकी पुस्तकों की सराहना पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी कर चुकी हैं.