कोडरमा : तिलैया डैम ओपी क्षेत्र में नाना और नाती की अपहरण के सनसनीखेज मामले में कोडरमा पुलिस ने 7 नवंबर को एफआईआर दर्ज होने के महज 24 घंटे के भीतर घटना को अंजाम देने वाले 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि फरार चल रहे अन्य तीन अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
दरअसल मामला काफी दिलचश्प है. जायदाद विवाद और रिश्ते में आई खटास से अपहरण की वारदात को अंजाम दिया गया था. घटना कोडरमा के तिलैया डैम ओपी का है. मितलाल महतो ने अपने पिता और भांजे की अपहरण करने का आरोप भिखारी महतो व अन्य पर लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही घटना में प्रयोग किया गया बाइक और सवारी गाड़ी को जब्त किया है. दरअसल, रिश्ते में आई दरार और पुराने संपति विवाद के कारण रामविलास महतो और उसके नाती का अपहरण किया गया था. अपहरण करने वाले अपने ही रिश्तेदार ही निकलें. इधर पुलिस कप्तान अनुदीप सिंह ने बताया कि रामविलास महतो और नीतीश कुमार का अपहरण पुरानी संपति विवाद के कारण हुई थी. अपहरण की घटना को अंजाम देने वाला रामविलास महतो के अपना साला और ससुराल के लोग थे. फिलहाल 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि 3 अन्य लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: रामगढ़ और लोहरदगा में बनेगा इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब, पैथोलॉजी टेस्ट के लिए नहीं लगानी होगी दौड़