साहिबगंज : 14 अक्टूबर को अगवा राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण प्यारपुर निवासी कमाल हुसैन उर्फ कमाल शेख उर्फ कामू शेख को साहिबगंज पुलिस ने पश्चिम बंगाल से सकुशल बरामद कर लिया है. वहीं, पुलिस ने 3 अपहरणकर्ताओं को भी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. इनमें राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तर पलाशगाछी, सुरेन टोला निवासी विजय चौधरी (20), अजुल टोला निवासी इमरान शेख (30) व अमानत गोलामुद्दीन टोला निवासी रूहल शेख शामिल हैं. अपहरणकर्ताओं से पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त नाव व दो मोबाइल भी बरामद किया है. वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इसकी पुष्टि एसपी नौशाद आलम ने की है.

क्या है मामला

पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण प्यारपुर निवासी कमाल हुसैन उर्फ कमाल शेख उर्फ कामू शेख (30) का अपहरण 14 अक्टूबर को हो गया था. कमाल को उस समय अगवा किया गया था, जब वह बरहड़वा जा रहे थे. बदमाशों ने मदिया गांव के समीप से उनका अपहरण किया था. अपहरणकर्ताओं ने उसे छोड़ने के एवज में 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. 17 अक्टूबर को मामले में अपहृत के पिता लतीफ शेख के आवेदन पर राधानगर थाना में कांड संख्या 150/23 दर्ज करते हुए बरहड़वा एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. एसआईटी ने पेशेवर तरीके व तकनीक के सहयोग से अपहृत युवक को पश्चिम बंगाल के मालदा ज़िला के माणिकचक से सकुशल बरामद कर लिया है.

छापेमारी टीम को पुरस्कृत करने की तैयारी

छापामारी में राधानगर थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, पुअनि रविन्द्र कुमार, सअनि धर्मेंद्र नाथ साहा, आरक्षी विकास कुमार, मार्टिन तिग्गा, उमेश कुमार व अन्य थे. इधर डीआईजी सुदर्शन मंडल ने एसपी नौशाद आलम को फोन करके बधाई दी है. वहीं, छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कार देने की तैयारी है.

Share.
Exit mobile version