मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा जिले में एक स्कूली छात्र के अपहरण की घटना से हड़कंप मच गया है. पुरैनी थाना क्षेत्र के कडामा चौक के पास अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर 8 वर्षीय मयंक कुमार को अगवा कर लिया. यह घटना मंगलवार की सुबह हुई, जब कृष्णा बोर्डिंग स्कूल की बस फुलौत से बच्चों को लेकर जा रही थी.
क्या है पूरा मामला
घटना के अनुसार, चौसा प्रखंड के फुलौत से स्कूल जा रहे बच्चों की बस को कडामा चौक के करीब चार बाइक सवार अपराधियों ने रोका. हथियार दिखाकर बस को रुकवाने के बाद, दो अपराधी बस में घुस आए और मयंक को अगवा कर लिया. मयंक, फुलौत वार्ड नंबर 6 निवासी राकेश साह का पुत्र है.
गुस्साए स्थानीय लोगों का प्रदर्शन
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग और बच्चों के अभिभावक तुरंत मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे. पुरैनी, आलमनगर और फुलौत थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने किडनैपर्स की तलाश के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. यह घटना न केवल इलाके में भय का माहौल पैदा कर रही है, बल्कि अभिभावकों के बीच चिंता का विषय भी बन गई है. पुलिस किडनैपरों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है.
Also Read: छठ पर्व मनाने मुंबई से बिहार लौट रहा था युवक, ट्रेन से गिरकर हो गई मौत