Chatra : चतरा और लातेहार के सीमांत जंगल में आज यानी रविवार को एक शख्स का किडनैप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गयी। उसके लाश को जंगल में ही फेंक दिया गया। वारदात की फैली खबर के बाद चतरा पुलिस कप्तान विकास पांडेय दलबल के साथ स्पॉट पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई निर्देश दिया। मृतक की शिनाख्त विष्णु साव के तौर पर की गयी है। विष्णु साव टंडवा थाना क्षेत्र के लेम्बुवा गांव के रहने वाले थे।
मिली जानकारी के अनुसार विष्णु साव आज भोरे-भोर मवेशियों को लेकर जंगल जा रहे थे। इसी दौरान चार-पांच नकाबपोश हथियारबंद लोगों ने उनका किडनैप कर लिया। किडनैप करने के बाद धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। वारदात को टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा-बालूमाथ बॉर्डर पर स्थित जंगल में अंजाम दिया गया। मौके पर पहुंची पलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस कप्तान विकास पांडेय के निर्देश पर इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। आसपास के लोगों ने बताया कि इस हत्याकांड में नक्सलियों का हाथ है। पुलिस मुखबिरी के इल्जाम में हत्या की गयी है। एसपी विकास पांडे, चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन और टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं और जांच पड़ताल कर रहे हैं।
Also Read : लड़की बनकर रील बनाने पर मां ने फटकारा, बेटे ने उठाया खौफनाक कदम…
Also Read : दुमका में आज JMM का 46वां स्थापना दिवस समारोह, CM समेत दिग्गज नेता होंगे शामिल
Also Read : पांच दुर्लभ योग में मनेगी सरस्वती पूजा, विवाह के लिए भी अति शुभ
Also Read : गैंगस्टर सुजीत सिन्हा रिमांड में कर गया एक नया खुलासा, तीन राज्यों से मिल रही मदद
Also Read : पॉलिसी क्लेम बढ़ाने का ऑफर दे खाता से उड़ा लिया था साढ़े 15 लाख, CID ने किया अरेस्ट
Also Read : लेनदेन के विवाद में मा’रा गया था इमामुद्दीन, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा