Johar Live Desk : बॉलीवुड के क्यूट कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस के लिए खुशखबरी है. दोनों ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी पोस्ट के जरिए यह खुशखबरी शेयर की कि वे पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. इस जोड़ी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत फोटो शेयर की, जिसमें वे अपने हाथों में बेबी सॉक्स पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमारे जीवन का सबसे खूबसूरत तोहफा.”
View this post on Instagram
कियारा और सिद्धार्थ की यह गुड न्यूज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, और फैंस के साथ-साथ उनके करीबी दोस्त भी इस खुशी में शरीक हो रहे हैं. इस जोड़ी ने शादी के लगभग दो साल बाद यह खबर दी है, जिससे उनकी शादीशुदा ज़िंदगी में एक नई शुरुआत होने जा रही है.
शादी के दो साल बाद मिली खुशखबरी
कियारा और सिद्धार्थ ने 2023 में 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर में अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की थी. उनकी शादी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं और उनकी तस्वीरें वायरल हो गई थीं. अब शादी के बाद इस कपल ने अपने फैंस को एक और शानदार खबर दी है, जो उनके प्रशंसकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. दोनों की यह खबर सोशल मीडिया पर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है, और फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सितारे भी उन्हें बधाई दे रहे हैं.
Also Read : PMCH में OPD ठप, जूनियर डॉक्टर्स कर रहे प्रदर्शन… जानिये वजह
Also Read : झारखंड पुलिस एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से जारी, शाम 5 बजे तक दे सकेंगे वोट
Also Read : झारखंड विधानसभा में CAG की रिपोर्ट हुई पेश, कई खामियां आई सामने