खूंटी। जरियागढ़ थाना से करीब 1 किलोमीटर दूर कूदा टोली स्थित एक अर्द्धनिर्मित मकान में रांची के अंकित सर्राफ का शव मिला है। शव देखने से प्रतीत होता है कि अपराधियों ने बहुत ही बेहरमी से हत्या की है। पत्थर से कूचकर पूरा चेहरा नष्ट कर दिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।
क्या है मामला
डोरण्डा स्थित काली मंदिर के पास रहने वाले अशोक शर्राफ का बेटा अंकित शर्राफ सुबह 9.30 बजे स्कूटी लेकर घर से निकला था। अंकित हाईकोर्ट के पीछे राजा ड्रेसेस नामक एक दुकान चलाता था। उसका 5 साल का एक बेटा व एक महीने की एक बेटी है। सुबह पत्नी को 11.30 बजे कॉल किया। लेकिन कुछ आवाज उधर से नही आई। फिर पत्नी ने कॉल बैक की, तो किसी ने उठाया तक नहीं। इसके बाद परेशान होकर परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और आज सुबह अंकित का शव खूंटी के जरियागढ़ में मिला है।