खूंटी : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अलर्ट है. झारखंड के बॉर्डर इलाके समेत अन्य क्षेत्रों में गाड़ियों की जांच की जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को मुरहू व तपकारा थाना क्षेत्र में गाड़ियों की तलाशी ली गई. इस दौरान पुलिस ने एक लाख रुपए से अधिक कैश, सोना व चांदी बरामद किए हैं. मुरहू थाना क्षेत्र के बांदे गांव के खूंटी-चाईबासा मुख्य मार्ग में वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. इसी क्रम में मुरहू अंचलाधिकारी एवं पुलिस दल के संयुक्त चेकिंग अभियान में 1,02,890 रुपए बरामद किए गए. इसके साथ ही तपकरा थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान करीब 1 किलो चांदी और 4 ग्राम सोना पुलिस ने बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें: पूर्वी सिंहभूम में कैश पकड़े जाने का सिलसिला जारी, छह बाइक से 11.16 लाख रुपए बरामद

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सीट शेयरिंग पर बनी बात, जानिए क्या है सीट बंटवारे का गणित

इसे भी पढ़ें: दिल्ली शराब घोटाला: राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने 23 अप्रैल तक बढ़ाई के कविता की न्यायिक हिरासत

इसे भी पढ़ें: चैत्र नवरात्र के पहले दिन शीतला मंदिर पहुंचे तेज प्रताप, जनता की खुशहाली के लिए मांगा आशीर्वाद

इसे भी पढ़ें: ट्रेन से कटकर चार की मौत, बच्चों को बचाने के चक्कर में मौत के मुंह में समा गई मां

Share.
Exit mobile version