खूंटी। झारखंड पुलिस पीएलएफआई संगठन के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में आज सुबह खूंटी पुलिस को पीएलएफआई के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। खूंटी के मुरहू थाना क्षेत्र स्थित कोटा इंडीपीडी में पुलिस के साथ मुठभेड़ में पीएलएफआई का कमांडर लाका पाहन मारा गया है।
मारा गया लाका पाहन झारखंड पुलिस के लिए सिर दर्द बनकर बैठा था। खूंटी एसपी अमन कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इलाके में सर्च अभियान चल रहा है।