Khunti : झारखंड की खूंटी पुलिस ने आज PLFI को तीखी चोट दी है. खूंटी की जरियागढ़ पुलिस ने संगठन के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा गोलियां, चार मोबाइल फोन, एक बाइक और PLFI के नाम के कुछ पर्चे जब्त किये गये है. गिरफ्तार उग्रवादियों में गुमला के कामडारा थाना क्षेत्र के कुली गांव का रहने वाला प्रशांत कुमार उर्फ डब्लू, खूंटी के जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बकसपुर किनूटोली का रहने वाला कमलेश गोप उर्फ लंबू और बड़का रेगरे का रामदयाल सिंह उर्फ करमदयाल सिंह शामिल है. इस बात का खुलासा आज तोरपा SDPO ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने किया.
SDPO ने मीडिया को बताया कि खूंटी पुलिस कप्तान अमन कुमार को इंफॉर्मेशन मिली थी कि तोरपा थाना क्षेत्र के बक्सरपुर जंगल में PLFI के कुछ उग्रवादी घूम रहे हैं. किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. मिली इंफॉर्मेशन पर SP ने SDPO ख्रिस्टोफर केरकेट्टा की देखरेख में एक टीम गठित की. गठित टीम ने बताये गये ठिकाने पर रेड मारी और तीन उग्रवादियों को धर दबोचा. तलाशी लेने पर इनके पास से हथियार, फोन और बाइक जब्त किये गये. धराये उग्रवादियों में से प्रशांत कुमार के खिलाफ अलग-अलग थानें में पांच और कमलेश कुमार के खिलाफ जरियागढ़ थाना में एक मामला दर्ज है. गिरफ्तार उग्रवादियों ने पुलिस को दिये अपने बयान में कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं. रांची, गुमला और खूंटी में लेवी लेने के कई मामलों का खुलासा भी हुआ है.
Also Read : तीन IPS अधिकारियों को DGP ने नवाजा
Also Read : एक बाइक को बचाने के चक्कर में बड़ा हादसा
Also Read : दो-दो बार रसीद कटाने पर भी नहीं हुयी मापी, फिर परेशान शख्स ने क्या किया… जानिये
Also Read : राज्यस्तरीय मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम 6 जनवरी को होगा आयोजित