JoharLive Team

खूंटी । जिला पुलिस अवैध अफीम की खेती को नष्ट करने की लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में जिले के मुरहू, अड़की, मारंगहादा और सायको थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 28.5 एकड़ भू खंड पर लगायी गयी अवैध अफीम की फसल को नष्ट किया गया। इन क्षेत्रों में मुरहू थाना क्षेत्र के गुटीगड़ा और डहकेला गांव मारंगहादा थाना क्षेत्र के लोबोदाग गांव अड़की के हुरुआ गांव तथा सायको थाना क्षेत्र के कूड़ापूर्ति गांव शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि विगत चार-पांच वर्षों से क्षेत्र के आदिवासी बहुल जंगली क्षेत्रों में हजारों एकड़ जमीन में अफीम की खेती की जाती है। प्रत्येक वर्ष पुलिस अभियान चलाकर अफीम की खेती को नष्ट करती रही है। इस वर्ष भी यह अभियान लगभग एक पखवारे से शुरू किया गया है। एक पखवारे में अब तक लगभग डेढ़ सौ एकड़ जमीन पर लगी अफीम की खेती को नष्ट किया गया है। इस दौरान अवैध अफीम की खेती के आरोप में अड़की थाना क्षेत्र से दो ग्रामीणों को पकड़ कर जेल भेजा गया है तथा सिंचाई के लिए रखे कई मोटर पंप को भी जब्त किया गया है।

एसपी ने कहा है कि जिस जमीन पर अफीम की फसल लगायी गयी है, उनके मालिकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए राजस्व विभाग से जमीन का डिटेल मांगा गया है। हालांकि पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष अफीम की खेती कम की गई है। इस वर्ष अफीम की खेती दूरस्थ जंगली क्षेत्रों में ही की गई है जो सड़क मार्ग से जाने पर सामान्यत: नजर नहीं आती। अफीम की खेती के विरुद्ध जिला पुलिस के लगातार चलाए जा रहे अभियान से अफीम की खेती करने वाले हैं ग्रामीणों में हडकंप है।

Share.
Exit mobile version