खूंटी। खूंटी कचहरी के समीप जेल गेट के पास सोमवार को दिनदहाड़े गोली चलने से पॉक्सो एक्ट के आरोपित हुंटार खूंटी निवासी विश्वनाथ प्रमाणिक नामक युवक घायल हो गया। घायल युवक को निकटवर्ती सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार गोली युवक के बाएं हाथ को छूते हुए निकल गई, जिससे युवक बाल-बाल बच गया। उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। बताया गया है कि युवक पर पीड़िता की मां ने गोली चलाई है। गोली चलाने के बाद महिला मौके से फरार हो गई।

एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि शहर के तोरपा रोड निवासी आरोपित महिला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। घायल युवक के खिलाफ खूंटी थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत वर्ष 2021 में एक मामला दर्ज हुआ था। मामला दर्ज होने के बाद आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।

एसडीपीओ ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही विश्वनाथ जेल से जमानत पर बाहर आया था। सोमवार को खूंटी कोर्ट में उसकी तारीख थी। कोर्ट में उपस्थित होने के बाद दोपहर लगभग एक बजे जब वह कोर्ट से निकलकर लौट रहा था, उसी दौरान पहले से वहां बैठी पीड़िता की मां ने उस पर अचानक गोली चला दी। कोर्ट परिसर के समीप उपकार गेट के सामने गोली चलने की इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। अफरातफरी का फायदा उठाकर आरोपित महिला वहां से भागने में सफल रही। बाद में घटना की सूचना मिलते ही खूंटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू की।

उल्लेखनीय है कि जहां पर गोली चलने की यह घटना हुई वहां से चंद कदम दूर ही खूंटी परिसदन में डीसी-एसपी सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारी बैठक कर रहे थे। राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व सुरक्षित जोन में दिनदहाड़े गोली चलने की इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

Share.
Exit mobile version