खूंटी। खूंटी पुलिस ने हथियार के साथ नक्सली हेरमन बारला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली खूंटी जिले के निचितपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने एक देसी कट्टा, 315 बोर का एक जिन्दा गोली, दो पीएलएफआई का पर्चा और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
खूंटी पुलिस को जानकारी मिली थी कि पीएलएफआई सदस्य श्रवण दास अपने अन्य साथियों के साथ ग्राम- निचितपुर में क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है।
इस सूचना को मिलने के बाद खूंटी एसपी ने एक टीम का गठन और छापेमारी की गई। इसी छापेमारी के दौरान कल रनिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम निचितपुर से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एक सक्रिय सदस्य को हथियार, गोली, पीएलएफआई पर्चा एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है।