खूंटीः सिविल कोर्ट ने यौन शोषण के आरोपी को 20 साल कारावास की सजा सुनाई है. जिला जज प्रथम संजय कुमार की अदालत में मामले की सुनवाई हुई अदालत ने नाबालिग लड़की को शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने के आरोपी सुभाष साहू को 20 वर्ष का सश्रम कारावास और 50 हजार रुपया जुर्माना की सजा सुनाई गई है.
जिला जज प्रथम संजय कुमार की अदालत ने खूंटी महिला थाना कांड संख्या 14/19 में आरोपी को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है. न्यायालय ने आरोपी को धारा 4 (2) पोस्को एक्ट में 20 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 50 हजार रुपया जुर्माना और भारतीय दंड संहिता की धारा 323 में 6 महीना के कारावास की सजा सुनाई है.
अदालत ने नाबालिग के अपहरण के एक अन्य मामले में भी सजा सुनाई है. खूंटी थाना कांड संख्या 07/18 के मामले में सुनवाई करते हुये जिला जज प्रथम संजय कुमार ने नाबालिग लड़की के अपहरण करने के आरोपी सिंहभूम जिला के रहने वाले मरियम पूर्ति को भी दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है