खूंटी : तोरपा प्रखंड के लतौली गांव में वज्रपात की चपेट में आने से सात लोग घायल हो गये. सभी लोग गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे. घायलों में बिंदा के सिद्धू करंज टोली की वेरोनिका धान (50), लतौली गांव के अभिषेक बोदरा (नौ), सुप्रीम टोपनो (10) पास्कल बोदरा, (42) रोशनी होरो (26), धनु गुड़िया (35) और बंदगांव के दिगी गांव के मतियस सांडी पूर्ति (55) शामिल हैं. घायल होने के बाद सभी को गोबर से लिपा गया. इसके बाद रेफरल अस्पताल को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही अस्पताल से एंबुलेंस गांव पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल लाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार लतौली गांव में जोहन टोपनो के पुत्र मतियस टोपनो की शादी समारोह चल रहा था. रांची से बारात आयी थी. चुमावन समारोह चल रहा था. इसी बीच वज्रपात हुआ, जिससे वहां मौजूद लोग घायल हो गये. राहत की बात है कि सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. सूचना मिलते ही झामुमो नेता सुदीप गुड़िया रेफरल अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना.