हजारीबाग: भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने रविवार को ‘खेलो विधानसभा हजारीबाग’ फुटबॉल टूर्नामेंट – 2024 का कर्जन ग्राउंड हजारीबाग स्टेडियम में विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने उज्ज्वल दीप जलाकर और फुटबॉल पर किक मारकर टूर्नामेंट की शुरुआत की।
टूर्नामेंट के उद्घाटन से पहले सभी टीमों को फुटबॉल खेलने के लिए अभ्यास का मौका दिया गया। उद्घाटन मैच में हजारीबाग सेंटर ने ग्रामीण एलेवन को 2-1 से हराया। रेफरी शशि कुमार दास, गौरव कुमार और बबलू कुमार ने अपना योगदान दिया।
टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित करना। शेफाली गुप्ता ने इस उपकार्य को समर्पित करते हुए टूर्नामेंट का आयोजन किया जाने पर बधाई दी।
खेलो विधानसभा हजारीबाग फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन सम्पन्न
हजारीबाग: शेफाली गुप्ता द्वारा रविवार को ‘खेलो विधानसभा हजारीबाग’ फुटबॉल टूर्नामेंट – 2024 का कर्जन ग्राउंड हजारीबाग स्टेडियम में विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए और फुटबॉल पर किक मारकर टूर्नामेंट की शुरुआत की।
टूर्नामेंट के उद्घाटन से पूर्व सभी टीमों को फुटबॉल खेलने के लिए अभ्यास का मौका मिला। उद्घाटन मैच में हजारीबाग सेंटर ने ग्रामीण एलेवन को 2-1 से हराया। रेफरी शशि कुमार दास, गौरव कुमार और बबलू कुमार ने अपना योगदान दिया।
टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले खिलाड़ियों को स्टेट और नेशनल स्तर पर उभारना। शेफाली गुप्ता ने उनकी मेहनत के फलस्त्रोत ‘खेलो विधानसभा हजारीबाग’ का आयोजन किया जाने पर विशेष बल दिया।