जामताड़ा : मंगलवार को जिले के आउटडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय खेलो झारखण्ड जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत शुभारंभ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय, जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेंब्रम एवं अन्य के द्वारा किया गया. आयोजित खेल प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए हुए खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया. वहीं मशाल प्रज्जवलित कर विभिन्न खिलाड़ी टीमों ने मैदान का चक्कर लगाया. इसके अलावा शपथ भी दिलाया गया. उपायुक्त ने इस मौके पर सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा खेल को खेल भावना से खेलना है, हार जीत ये सब सोचकर नहीं खेलें. आप लोग बहुत मेहनत कर के प्रखंड से जिला स्तर पर आज खेल रहे हैं, यहां से सफल होकर प्रमंडल एवं राज्य स्तर पर खेलेंगे. उन्होंने कहा कि खेलो झारखंड के माध्यम से वैसे बच्चे जो सुदूरवर्ती क्षेत्र से आने वाले बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए यह एक बेहतर मौका है, आप लोग पूरे जोश और होश से खेलें ताकि जिले का नाम रौशन हो सकें. कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप लोग अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ जामताड़ा बल्कि राज्य एवं राष्ट्र का नाम रौशन करेंगे. वहीं बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन से अनुशासन और खेल भावना का विकास होता है. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेंब्रम ने बताया कि इस प्रतियोगिता का समापन 5 सितंबर को होगा. इस दौरान मुख्य रूप से एथलेटिक्स, हॉकी, फुटबॉल, खो खो, वॉली बाल, क्रिकेट, चेस आदि प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा. जिला स्तर से चयनित खिलाड़ी प्रमंडल स्तर एवं प्रमंडल से चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. आयोजित कार्यक्रम में जिला एवं प्रखंड स्तरीय संबंधित अधिकारी के अलावा विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ी आदि मौजूद रहे.