ट्रायल के माध्यम से 18 खेलो में होगा अंडर 14-17-19 बालक/बालिकाओ का चयन
21 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक होगा राज्यस्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन
रंची : खेलो झारखंड प्रतियोगिता का नया सत्र 20 जून से शुरू होगा. इसकी शुरुआत स्कूल स्तर की खेल प्रतियोगिता से होगी और 31 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के साथ इसका समापन होगा. इसके बाद चयनित खिलाड़ी या टीम राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने जाएगी. इस नए सीज़न में कुल 32 खेलों को शामिल किया गया है.
18 खेलो में होगा अंडर 14-17-19 बालक/बालिकाओ का चयन
अंडर 11-14-17-19 आयु वर्ग के बालक/बालिकाओ को विभिन्न खेल स्पर्धाओं में शामिल होने का मौका मिलेगा. विद्यालय स्तर पर विजयी खिलाड़ियों को प्रखंड, जिला फिर राज्यस्तर पर खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. इस वर्ष 11 आयु वर्ग तक के बच्चो के लिए स्केटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा.
इन खेलों को किया गया है शामिल
खेलो झारखंड 2024-25 अंतर्गत अंडर 14-17-19 आयु वर्ग तक के विद्यार्थियों के लिए एथलेटिक्स, आर्चरी, फुटबॉल, कबड्डी, खो खो, वॉलीबॉल, हॉकी, योगासन, चेस, कराटे, ताइक्वांडो, जुडो, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, साइकिलिंग, मलखम्ब, जिमनास्टिक्स, हैंडबॉल, स्विमिंग, बास्केटबॉल, शूटिंग, स्केटिंग, स्क्वाश, टेबल टेनिस, टेनिस, नेटबॉल, फेंसिंग, रेसलिंग (बालिका) प्रतियोगिता का आयोजन होगा. अंडर 17-19 बालक/बालिका वर्ग के विद्यार्थियों के लिए क्रिकेट, रेसलिंग, वुशु, गटका, वेटलिफ्टिंग का आयोजन होगा.
इसे भी पढ़ें: मुरी-रामगढ़ कैंट सेक्शन में लिया जाएगा ट्रैफिक ब्लॉक, 4 ट्रेनें रद्द रहेंगी