प्रमोद
गुमला : झारखंड राज्य स्तरीय खेलो झारखंड एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गड़बड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां 400 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल करने वाली छात्रा को ही प्रतियोगिता में जगह नहीं मिली है. इसको लेकर झारखंड की खेल व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. वहीं, मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनील शेखर ने भी चुप्पी साध ली है. इधर, गुमला की होनहार खिलाड़ी नेहा में निराशा का माहौल है. ऐसे में सरकार की कथनी और करनी पर भी सवाल उठने लगे हैं.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, गुमला के सिसई माघी गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा नेहा कुमारी ने 400 मीटर दौड़ में पहला स्थान प्राप्त किया है. उसे खेलगांव में आयोजित प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करने के लिए रांची भेजा गया था. परंतु शनिवार को जब वह प्रतियोगिता में शामिल होने खेलगांव पहुंची तो उसे यह कहकर शामिल नहीं किया गया कि उसका नाम जिला से प्राप्त सूची में शामिल ही नहीं है. ऐसे में एक होनहार खिलाड़ी इस प्रतियोगिता से वंचित हो गई है. वहीं, मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनील शेखर ने बातचीत करने पर कुछ भी जवाब देना उचित नहीं समझा. बहरहाल, सरकार एक ओर खेलों को बढ़ावा देने के नित नए प्रयोग कर रही है. वहीं दूसरी ओर प्रतिभावान खिलाड़ियों को उचित जगह नहीं मिलने से सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : धनबाद में व्यवसायी पर फायरिंग मामला, चैंबर ऑफ कॉमर्स का आज महाधरना