हजारीबाग : सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी प्रखण्ड स्थित कटकमसांडी स्टेडियम में ‘खेलो विधानसभा हजारीबाग’ फुटबॉल टुर्नामेंट का समापन गुरूवार को हुआ. साथ ही कर्जन ग्राउंड हजारीबाग स्टेडियम में सदर प्रखण्ड का आयोजन ‘खेलो विधानसभा हजारीबाग’ फुटबॉल टुर्नामेंट का शुरूआत हुई। जिसमें बतौर मुख्य रूप से भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त मुकाबला का शुभारंभ किया. कटकमसांडी प्रखण्ड का पहला सेमिफाइनल मुकाबला आराभुषाई बनाम खुटरा के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें खुटरा की टीम विजयी हुई.
दुसरा सेमिफाइनल मुकाबला कटकमसांडी बनाम शाहपुर के बीच खेला गया। जिसमें कटकमसांडी की टीम विजयी हुई. इसके बाद फाइनल मुकाबला खुटरा की टीम बनाम कटकमसांडी की टीम के बीच मुकाबला खेला गया. दोनों टीम के बीच काफी संघर्षपूर्ण रहा। फाइनल मुकाबला में खुटरा की टीम जीतकर विजय का परचम लहराया. मौके पर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने कहा कि युवाओं के उत्थान में मेरी प्रयास जारी है, भविष्य में भी जारी रहेगी. साथ ही खिलाडियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। खिलाडियों को हरसंभव सहयोग करने के भरोसा दिया. कर्जन ग्राउंड में सदर प्रखण्ड का पहला दिन का पहला मुकाबला ओरिया एफसी बनाम एसए एकेडमी कोर्रा के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें ओरिया एफसी की टीम विजयी हुई.
दुसरा मुकाबला लीटिल स्टार कोर्रा बनाम एचएससी हुरहुरू के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें एचएससी हुरहुरू की टीम विजयी हुई। मौके पर विशेष रूप से भाजपा अनुसुचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल वाल्मीकि, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री मनमीत अकेला, कौलेश्वर गोप, पवन गुप्ता, विकाश किंदो, रानी शुक्ला, मनीष कुमार, गुड्डू कुमार एवं आशीष कुमार सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे.
Share.
Exit mobile version