हजारीबाग: खतियानी परिवार की बैठक पुराना धरना स्थल के नजदीक अशोक राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में केंद्र और राज्य सरकार से कई महत्वपूर्ण मांगें की गईं, जिनमें हजारीबाग के खिरगांव मोहल्ला के नजदीक मेलाटांड़ में अंतरराज्यीय बस पड़ाव बनाने की मांग शामिल है. इस बस पड़ाव का लाभ रेलवे स्टेशन के निकटता के कारण आम जनता को होगा, जिससे उन्हें आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी. साथ ही, रिंग रोड का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है, जिसे सरकार को जल्द से जल्द पूरा करने की आवश्यकता है. बस पड़ाव बनने से गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे, क्योंकि ना ही राज्य सरकार और ना ही केंद्र सरकार झारखंड के लोगों को रोजगार देने में सफल रही है. बैठक में यह भी कहा गया कि जब तक झारखंड में स्थानीय नीति राज्य सरकार द्वारा स्पष्ट नहीं की जाती, तब तक नौकरी और रोजगार का भरोसा करना बेमानी होगा. झारखंडी जनता, चाहे वह सत्तापक्ष हो या विपक्ष, दोनों इस स्थिति के लिए समान रूप से दोषी हैं. सभी ने विधानसभा चुनाव में इन मुद्दों को लेकर सबक सिखाने की बात कही. बैठक में उपस्थित सदस्यगण में बिंदु देवी, आशा देवी, सीता देवी, मुन्नी देवी, रामावतार भगत, मोहम्मद हकीम, रामेश्वर प्रसाद मेहता, प्रदीप कुमार मेहता, मोहम्मद फखरुद्दीन, बोधी सांव, शंभू ठाकुर, विजय मिश्रा, अमर कुमार, मोहम्मद नसीरुद्दीन और अन्य साथी शामिल थे.