रांची: चार दिनों तक चलने वाले महापर्व छठ के दूसरे दिन खरना संपन्न हो गया. गुड़ वाली खीर और घी वाली रोटी के साथ व्रतियों ने पूजा की. खरना के दिन उपवास रखने के बाद शाम को मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी पर गुड़ की खीर का प्रसाद बनाया गया. इस प्रसाद को ग्रहण करने के बाद से ही निर्जला व्रत की शुरुआत हो गई. 36 घंटे के निर्जला उपवास के बीच रविवार को अस्ता चलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. वहीं 20 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. पारण के बाद छठ पर्व संपन्न हो जाएगा.