Dhanbad : पुलिस ने खरखरी गोली कांड में एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने अभियुक्त शेख मोबिन को देशी लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी मधुबन थाना क्षेत्र में हुई है. पुलिस के अनुसार, शेख मोबिन पर आरोप है कि वह खरखरी गोली कांड में शामिल था और उसने अवैध हथियार का उपयोग किया था. घटना के बाद शेख मोबिन ने घटना में अंजाम दिए हुए पिस्टल को झाड़ियों में छिपा दिया था, जिसके बाद वह अन्य जगह हथियार को ले जाने की फिराक में था. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर छापेमारी कर मोबिन शेख को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने उसके पास से एक देशी लोडेड पिस्टल और चार जिंदा गोलियां बरामद की हैं. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और शेख मोबिन को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी मधुबन थाना कांड सं0-14/25 में हुई है और अब तक कुल 19 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, धनबाद ने बताया कि शेख मोबिन की गिरफ्तारी के साथ ही खरखरी गोली कांड के मामले में एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने इस मामले में विशेष टीम गठित की थी और उसके द्वारा की गई सघन छापामारी के दौरान यह गिरफ्तारी हुई है.
Also Read: रांची के दबंग रिटायर्ड DSP जानकी राम का निधन
Also Read: ट्रंप के प्रेसिडेंट बनते ही WHO से बाहर हुआ अमेरिका, बाइडेन सरकार के 78 फैसले रद्द
Also Read: रांची में मिला 50 लाख का अवैध विदेश शराब… जानें कहां
Also Read: BCCL का क्लर्क घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Also Read: झारखंड के सभी जिलों में स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जाये : मंत्री चमरा लिंडा