Bihar : BPSC ने आज (शनिवार) खान सर को एक लीगल नोटिस भेजा है. यह नोटिस खान सर के नॉर्मलाइजेशन के विरोध में दिए गए बयानों और आयोग के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों पर आधारित है. खान सर, जो खान ग्लोबल स्टडीज के संस्थापक हैं, इन्होंने 6 दिसंबर 2024 को पटना में 70वीं पीटी परीक्षा के दौरान नॉर्मलाइजेशन न लागू करने को लेकर विरोध कर रहे अभ्यर्थियों का समर्थन किया था. उन्होंने सार्वजनिक रूप से यह कहा था कि वे किसी भी हालत में नॉर्मलाइजेशन को लागू नहीं होने देंगे, जबकि BPSC ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का कोई प्रावधान नहीं होगा.
BPSC ने खान सर के खान ग्लोबल के सभी 5 सेंटरों को नोटिस भेजा है, जिनमें पटना, दिल्ली के मुखर्जी नगर, करोल बाग और प्रयागराज के सेंटर शामिल हैं. आयोग ने खान सर से पूछा है कि उन्होंने बिना पुष्टि किए गलत अफवाहें फैलाते हुए आयोग पर आरोप क्यों लगाए कि उसकी सीटें बेची जा रही हैं और यह कार्य आयोग के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष द्वारा किया जा रहा है.
इसके अतिरिक्त, 29 दिसंबर 2024 को खान सर ने छात्रों के एक समूह को संबोधित करते हुए आयोग के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया, जैसे “बकलोल कहिका” और “आयोग का पूरा मिलिभगत है” जैसी टिप्पणियां की. BPSC ने इस भाषा को न केवल अपमानजनक बताया, बल्कि यह भी कहा कि इससे आयोग की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है और इससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने का खतरा उत्पन्न हो सकता है.
आयोग ने खान सर से नोटिस का जवाब देने के लिए कहा है. अगर खान सर इस नोटिस का उचित जवाब नहीं देते, तो उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
Also Read : BREAKING : संतोष सिंह का हत्यारा राहुल तुरी पुलिस मुठभेड़ में ढे़र
Also Read : निर्माणाधीन बिल्डिंग का लिंटर गिरा, कई मजदूर दबे
Also Read : तलाशी के बहाने लूट ली लाखों रुपए, SHO गिरफ्तार
Also Read : भाजपा विधायक रागिनी सिंह के दफ्तर पर हमला