पटना : प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे शिक्षक खान सर ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से दोबारा परीक्षा कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि आयोग जितनी भी कठिन परीक्षा ले, उसे हम चुनौती नहीं देंगे, लेकिन हम केवल ये मांग कर रहे हैं कि परीक्षा में बच्चों के सवाल न पूछे जाएं. खान सर ने यह भी कहा कि उनके क्लास टेस्ट के सवाल इससे कहीं ज्यादा मुश्किल होते हैं. खान सर ने आगे कहा कि बिहार में हाल ही में कई समस्याएं सामने आईं हैं, जैसे देश की GDP गिरना, पुल का गिरना और अब BPSC का गिरना.
सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे, राष्ट्रपति से गुहार लगाएंगे
खान सर ने आयोग पर सवाल उठाते हुए पूछा कि सबूत और CCTV फुटेज क्यों छिपाए गए हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि कई चीजें सामने आई हैं जो जांच का विषय हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आयोग ने निष्पक्ष जांच नहीं की तो वह इस मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएंगे और राष्ट्रपति को भी इस मुद्दे से अवगत कराएंगे.
लाठीचार्ज करने वाले समझ लें, छात्र एक दिन अधिकारी बनेंगे, कहीं सैल्यूट ना करना पड़ जाए
उन्होंने यह भी कहा कि छात्र कोई धन-दौलत नहीं मांग रहे, बल्कि वे सिर्फ न्याय की उम्मीद कर रहे हैं. ये छात्र भविष्य में अधिकारी बनेंगे, और एक दिन इन्हें सलाम करना भी पड़ सकता है. उन्होंने प्रशासन से भी अपील की कि इन अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करने से कुछ हासिल नहीं होगा. ये वही लोग हैं, जो कल बिहार की सरकार में अधिकारी बनकर काम करेंगे.