नई दिल्ली : ब्रिटेन में कट्टरपंथी खालिस्तानी समर्थकों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है, जहां ब्रिटिश खालिस्तानी समर्थकों ने ब्रिटेन में तैनात भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी को एक गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोक दिया. खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय उच्चायुक्त को कार से नीचे ही नहीं उतरने दिया. यह घटना स्कॉटलैंड में शुक्रवार की है.

क्या है मामला

खालिस्तान समर्थक एक सिख कार्यकर्ता ने बताया कि उन्हें सूचना थी कि दोरईस्वामी अल्बर्ट ड्राइव पर ग्लासगो गुरुद्वारा की गुरुद्वारा समिति के साथ बैठक करने वाले हैं. खालिस्तानी समर्थक ने कहा, ‘कुछ लोग आए और उनसे कहा कि उनका यहां स्वागत नहीं है और वे चले गए. हल्की नोकझोंक हुई. मुझे नहीं लगता कि जो कुछ हुआ उससे गुरुद्वारा कमिटी बहुत खुश है. लेकिन ब्रिटेन के किसी भी गुरुद्वारे में भारतीय अधिकारियों का स्वागत नहीं है. हम यूके-भारत की मिलीभगत से तंग आ चुके हैं.

Share.
Exit mobile version