अमेरिका : अमेरिका के कैलिफोर्निया में खालिस्तानियों ने एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया है. हेवर्ड में स्थित शेरावाली मंदिर पर हमला किया है. बता दें कि 14 दिन के अंदर यह दूसरा मामला सामने आया है. मंदिर पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए हैं. हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. घटना की पुलिस में शिकायत की गई है. बताते चलें कि हाल ही में कैलिफोर्निया के स्वामी नारायण मंदिर पर भी हमला हुआ था और उस दौरान भी मंदिर पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए थे.
कैलिफोर्निया के स्वामी नारायण मंदिर पर हमले की अमेरिका के विदेश विभाग ने निंदा की थी. बयान में कहा गया था कि ‘हम कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर श्री स्वामीनारायण मंदिर पर हमले की निंदा करते हैं. साथ ही हम नेवार्क पुलिस विभाग द्वारा दोषियों को जवाबदेय ठहराने की कोशिशों की भी तारीफ करते हैं.’
इस तरह की घटनाएं अमेरिका के साथ-साथ कनाडा में भी कई बार हो चुकी हैं. हाल ही में कनाडा में खालिस्तान चरमपंथियों ने आधी रात को सरे (Surrey) शहर में स्थित एक मंदिर में तोड़फोड़ की थी और मंदिर के मुख्य दरवाजे पर खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की मौत को लेकर जनमत संग्रह के पोस्टर चिपका दिए थे.
इसे भी पढ़ें: बंगाल में ईडी की टीम पर दो सौ ग्रामीणों ने किया हमला, TMC नेता के ठिकाने पर छापेमारी करने गई थी टीम