नई दिल्ली : अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित नेवार्क में खालिस्तानी कट्टरपंथियों की एक और शर्मनाक हरकत सामने आई है. एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है. खालिस्तानी समर्थकों ने हिंदू मंदिर पर हमला करने के साथ उसकी दीवार पर भी भारत विरोधी नारे लिखे थे. इस घटना का कैलिफोर्निया पुलिस ने संज्ञान लिया है और मामले में जांच बिठा दी है. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, “मैंने इस घटना को देखा है. कट्टरपंथी, अलगाववादी और ऐसी किसी भी ताकत को बिल्कुल भी जगह नहीं दी जानी चाहिए. अमेरिका में हमारे वाणिज्य दूतावास ने इस मामले पर सरकार से शिकायत की है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.”

बताया गया है कि जिस मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया है, वह वॉशिंगटन डीसी से 100 किमी दूर स्थित है. हिंदू अमेरिकी फाउंडेशन की तरफ से सोशल मीडिया पर साझा तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि इस मंदिर की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे हैं. इतना ही नहीं मंदिर के बोर्ड पर भी भारत-विरोधी चित्रकारी की गई है. हिंदू-अमेरिकी संस्थान ने इस घटना की हेट क्राइम (नफरती अपराध) के तौर पर जांच की मांग की है.

भारतीय वाणिज्य दूतावास ने की घटना की निंदा

स्वामीनारायण मंदिर में हुई घटना को लेकर सैन फ्रैंसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने बयान जारी किया. इसमें घटना की कड़ी निंदा की गई. दूतावास ने कहा कि इस तरह की घटनाएं भारतीय समुदाय की भावनाओं को आहत करने वाली हैं. हमने मामले में जल्द से जल्द जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें: CG : सुकमा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी, 4 नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

 

Share.
Exit mobile version