रांची : खलारी, पिपरवार व आसपास के थाना क्षेत्रों में गोलीबारी तथा आगजनी की घटनाओं के बाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. इन घटनाओं में आलोक गिरोह की संलिप्तता सामने आई थी. मामले में पुलिस ने हुटाप मोड़ से बंटी कुमार नामक एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिसने इन सभी घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और पुलिस को बयान दिया है.
खलारी-पिपरवार में आगजनी व गोलीबारी में स्वीकारी संलिप्तता
खलारी थाना क्षेत्र के गुलजार बाग निवासी संजय राम के बेटे गिरफ्तार बंटी कुमार ने बताया कि वह और उसके साथी मिलकर “आलोक जी” नामक गिरोह चला रहे हैं और इलाके में रंगदारी की मांग करने के लिए गाड़ियों को जलाने और जान से मारने की धमकी दे रहे थे. वहीं, गिरफ्तारी के दौरान बंटी कुमार के पास से एक देशी कट्टा, दो जिन्दा गोली और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपी पर पहले से भी खलारी सहित अन्य थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्यो के बारे में जानकारी जुटाई है और उनकी तलाश में छापेमारी जारी है.
कई कांडों को गिरोह दे चुका है अंजाम
पुलिस का कहना है कि इन अपराधियों ने खलारी, पिपरवार, मैक्लुस्कीगंज, कैरेडारी, बुढ़मू और आसपास के इलाकों में कई अपराधों को अंजाम दिया है. इनमें 29 नवंबर 2024 को खलारी थाना क्षेत्र में सेलेरी लोड कर रही गाड़ी पर आगजनी की घटना हुई थी. इसके बाद 22 दिसंबर 2024 को तीन हाईवा में आग लगा दी गई थी. गिरफ्तारी बंटी के खिलाफ खलारी थाना कांड संख्या 51/23, सत्तारी थाना कांड संख्या 106/24 व सन्नारी थाना कांड संख्या 114/24 मामले पहले से दर्ज हैं.
खलारी डीएसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी
छापेमारी टीम में मुख्य रूप से रामनारायण चौधरी, डीएसपी खलारी, विजय कुमार सिंह थाना प्रभारी, देवकुमार दास व रवि कुमार सोनी पु०अ०नि०, राजकिशोर कुमार सिंह स०अ०नि०, कलेन्द्र कुमार साह, सी०सी०टी०ए०एस० शामिल रहे.