पटना : खगड़िया जिले के माड़र दक्षिणी निवासी छुट्टन साह की कंचनजंगा ट्रेन हादसे में मौत हो गई है. इसकी सूचना मिलने के बाद गांव में कोहराम मच गया है. खगड़िया के नवनिर्वाचित सांसद राजेश वर्मा पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे. सांसद ने परिवार को सांत्वना दी और प्रशासन से बात कर हर संभव प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया. सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भी इसकी जानकारी दी है.
गौरतलब है कि सोमवार को रंगापानी स्टेशन के पास मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस में टक्कर हो गई थी. इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें तीन रेलकर्मी शामिल हैं. जबकि हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इस बीच पश्चिम बंगाल में हुए इस रेल हादसे ने बिहार में भी कोहराम मचा दिया है. इस हादसे का शिकार बिहार के लोग भी हुए हैं. इस हादसे में खगड़िया निवासी छुट्टन साह की भी जान चली गई है.
पश्चिम बंगाल के रंगापानी स्टेशन के निकट सोमवार को एक मालगाड़ी और सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस में टक्कर हो गयी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मालगाड़ी के इंजन ने कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से टक्कर मारी है जिससे यात्री ट्रेन के पीछे के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. पूर्वी रेलवे CPRO कौशिक मित्रा ने समाचार एजेंसी ANI को जो जानकारी दी है 8 मौत की पुष्टि हुई है जिसमें 2 लोको पायलट और 1 कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड भी शामिल हैं. 5 अन्य लोगों की पहचान जारी थी.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.