खगड़िया : अलौली प्रखंड के सनोखर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय कोकराहा के हेडमास्टर अंजनी कुमार को शराब के नशे में पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद ब्रेथ एनालाइजर की जांच में शराब के नशे में धुत होने की पुष्टि के बाद अलौली पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई में जुट गयी.
बता दें कि दो दिन पहले ग्रामीणों ने शराब के नशे में धुत होकर स्कूल आने वाले हेडमास्टर को हटाने की मांग को लेकर विद्यालय में ताला जड़ दिया था. ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि जब तक एचएम को हटाया नहीं जायेगा तब तक स्कूल का ताला नहीं खुलेगा.
स्कूल पहुंची पुलिस,फूंक मरवाया तो नशे में हेडमास्टर मिले धुत
इधर, मामला तूल पकड़ने के बाद सोमवार को अलौली बीइओ अरविंद कुमार जांच के लिए मध्य विद्यालय कोकराहा पहुंचे. जहां पर बीइओ के सामने भी हेडमास्टर अंजनी कुमार शराब के नशे में धुत थे. इस बीच किसी ने अलौली पुलिस को एचएम के कारनामे की सूचना दे दी, पुलिस ने भी बिना देरी किये विद्यालय पहुंचकर शराब के नशे में धुत हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया. इधर, हेडमास्टर की गिरफ्तारी के बाद शिक्षा विभाग में सनसनी फैल गयी.
दिन में नहीं पीते हैंं, हां शाम में रोज शराब पीते हैं- हेडमास्टरदिन में नहीं पीते हैंं, हां शाम में रोज शराब पीते हैं. सोमवार को बीइओ साहब जांच के लिए आये थे, इसी दौरान पुलिस ने पहुंच कर गिरफ्तार कर लिया.