JoharLive Desk
मलाप्पुरम : केरल में मलाप्पुरम के पास पोन्नानी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार और लॉरी के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने रविवार को बताया कि कार और लॉरी के बीच टक्कर में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। उनकी पहचान अहमद फैसल, सुबैदा और नौफाल के रूप में की गयी है। सभी लोग तिरुर के निवासी थे।
उन्होंने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हुआ है जिसकी पहचान नौशाद के रूप में की गयी है। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वार्ता